उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों को देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, प्रदेश को बचाएंगे बुल और बुलडोजर से : अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी

अखिलेश यादव बुधवार को यूपी के हमीरपुर पहुंचे. यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय यात्रा निकाली और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Oct 13, 2021, 12:52 PM IST

हमीरपुर :यूपी विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमीरपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से विजय यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश को बुल और बुलडोजर से बचाना है. भाजपा गरीबों किसानों और संविधान को कुचलने का काम कर रही है. भाजपा के राज में गो माता की दुर्दशा है. गो माता की सेवा समाजवादी लोग ही अच्छे से कर सकते हैं. कुरारा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने निकले अखिलेश यादव का रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा

समाज का हर वर्ग भाजपा की नीतियों से बेहाल है. पेट्रोल 100 रूपये पार हो गया है वही सरसों का तेल भी गरीबों की पहुंच से दूर हो रहा है।. रसोई गैस की कीमतें बेलगाम है. गरीबों के लिए शुरू की गई सरकार की उज्ज्वला योजना बुज्जवला हो गई है. बुंदेलखंड के किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सपा सरकार के शासनकाल में बड़ी-बड़ी मंडिया बनवाई गई थी, लेकिन भाजपा सरकार अभी तक वह मंडिया शुरू नहीं करवा पाई है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड में बनाई गई मंडियों में तेल के कारखाने बनवाए जाएंगे, जिससे किसानों को लाभ हो और विदेशों से आने वाली मिलावट से गरीब जनता को बचाया जा सके. समाजवादी पार्टी की सरकार ने आम लोगों के लिए काम किया था. युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ लैपटॉप भी बांटे गए थे जो कोरोना संकट काल में सबसे अधिक काम आए.

इसे भी पढ़ें-वसूली के लिए झोला लेकर निकलने वाले अब सियासत बचाने के लिए एसी रथ लेकर निकलेः स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े 4 साल में नेवली लिग्नाइट का पावर प्लांट बनकर पूरा नहीं हो पाया है और दूसरी तरफ सरकार ने बिजली के दाम दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी है. सपा की सरकार बनने के बाद गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. भाजपा की बातों में आकर बुंदेलखंड की जनता ने उन्हें तमाम वधायक और सांसद दिए, लेकिन अब बुंदेलखंड की जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मूड बना लिया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के द्वारा भी रथ यात्रा निकाले जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वह भी भाजपा को हराने के लिए निकले हैं, लेकिन गठबंधन के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details