उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: सदर एसडीएम की अभद्रता से अधिवक्ताओं में आक्रोश

यूपी के हमीरपुर जिले में अधिवक्ता रघुनंदन कुशवाहा से सदर एसडीएम ने अभद्रता की. इससे नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा और सदर एसडीएम को हटाने की मांग की.

सदर एसडीएम की अभद्रता से अधिवक्ताओं में आक्रोश.
सदर एसडीएम की अभद्रता से अधिवक्ताओं में आक्रोश.

By

Published : Oct 24, 2020, 12:07 PM IST

हमीरपुर:सदर तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर एसडीएम ने अधिवक्ता से अभद्रता की. इससे नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम को हटाने की मांग की है. अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसडीएम को नहीं हटाया जाता है तो अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.

SDM पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े अधिवक्ता
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी व महामंत्री गुलाब सिंह यादव की अगुवाई में अधिवक्ता शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे. वरिष्ठ अधिवक्ता रघुनंदन कुशवाहा एसडीएम कोर्ट में मुकदमे की पैरवी को गए थे, जहां पर काफी अधिवक्ता व वादकारी मौजूद थे. इस दौरान अधिवक्ता ने एसडीएम को फाइल देखने को कहा, जिस पर एसडीएम नाराज हो गए और अधिवक्ता से अभद्रता करते हुए न्यायालय से बाहर जाने को कहा. इस घटना का वहां मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने भी विरोध किया. इसके बाद सभी अधिवक्ताओं को कोर्ट से बाहर करा दिया.

अधिवक्ता संघ ने इस संबंध में बैठक की और फैसला लिया कि जब तक सदर एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होता है या वे माफी नहीं मांगते, तब तक वे लोग न्यायालय का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. इस बाबत सदर एसडीएम संजय कुमार मीणा का कहना है कि अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसके कारण उन्हें कोर्ट से बाहर जाने को कहा गया था. साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा उनके कार्यालय के गेट को भी नुकसान पहुंचाया गया, जिसे देखते हुए पुलिस बुलाई गई.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: मकान मालिक ने विधवा महिला को पेड़ से बांध की बर्बरता

ABOUT THE AUTHOR

...view details