उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कन्नौज प्रकरण से आक्रोशित वकील हड़ताल पर, DM को दिया ज्ञापन - hamirpur news

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल, कन्नौज प्रकरण से आक्रोशित अधिवक्ता शनिवार को हड़ताल पर उतर आए. अधिवक्ताओं की मांग है कि अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज किया फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए.

आक्रोशित वकील हड़ताल पर.

By

Published : Sep 28, 2019, 6:56 PM IST

हमीरपुर: कन्नौज प्रकरण से आक्रोशित अधिवक्ता शनिवार को हड़ताल पर उतर आए. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई करने और निर्दोष अधिवक्ताओं पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की.

आक्रोशित वकील हड़ताल पर.

इसे भी पढ़ें:-जिला अस्पताल के प्राइवेट कर्मियों की खतरे में नौकरी, हड़ताल शुरू

'मुकदमे वापस लेने तक जारी रहेगी हड़ताल'

  • डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने की हड़ताल.
  • कन्नौज प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने तक जारी रहेगी हड़ताल.
  • डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कन्नौज जिला प्रशासन ने अधिवक्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई की है, जो कि सरासर गलत है.
  • उन्होंने कहा कि पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया और ढाई सौ से ज्यादा अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया है.
  • ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे खत्म करे, वरना पूरे प्रदेश में वकील उग्र आंदोलन करेंगे.

अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे निरस्त किए जाएं. साथ ही दोषी लेखपालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. शासन ने हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.
-सतीश सिंह, अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details