उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अधिक दाम वसूलने पर SDM ने दी कार्रवाई की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. साथ ही इस बात का भी प्रशासन ध्यान दे रही है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दाम से अधिक सामान को न बेंचे.

sdm warned shopkeeper
एसडीएम ने दुकानदारों को दी चेतावनी

By

Published : Apr 1, 2020, 10:32 AM IST

हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का जिले में सख्ती से पालन हो रहा है. रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से घर-घर पहुंचाई जा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उपजिलाधिकारी द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी में शामिल दुकानों का दौरा किया गया और सभी दुकानदारों को हिदायत भी दी गई. दुकानदारों को बोला गया कि निर्धारित दाम से अधिक दाम वसूलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उपजिलाधिकारी सदर राजेश चौरसिया ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिए चयनित दुकानों के निरीक्षण के दौरान दुकानों पर कोई भी बाहरी व्यक्ति खरीदारी करता नहीं पाया गया. इसके अलावा दुकानदारों को शासन द्वारा निर्धारित दामों पर ही वस्तुओं की बिक्री करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने वाले दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने और रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर आमजन को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

बताते दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिले में उसका सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. आमजन को किसी भी तरह की समस्या न हो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा राशन व सब्जी इत्यादि की डोर टू डोर डिलीवरी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details