उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: क्वारंंटाइन सेंटरों मेंं प्रशासन ने किया टीवी और अखबार का इंतजाम

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. इसी के चलते यूपी के हमीरपुर जिले में बाहर से सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपने घर आ गए, जिन्हें क्वारंटीन किया गया. प्रशासन ने इन क्वारंटीन सेंटरों में लोगों की बोरियत दूर करने के लिए टीवी और अखबार का बंदोबस्त किया है.

हमीरपुर ताजा समाचार
क्वारंंटीन सेंटरों मेंं किया TV और अखबार का इंतजाम

By

Published : Apr 12, 2020, 9:42 AM IST

हमीरपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों से लौटे मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. मजदूरों को इन सेंटरों में क्वारंटीन भी किया था. इन क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है.

जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव गांव में स्थित सुंदरलाल शिवहरे डिग्री कॉलेज में दूसरे शहरों से पलायन करके हमीरपुर पहुंचने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. इन दिनों यह क्वारंटाइन सेंटर अपनी सुविधाओं के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ था.

जिला प्रशासन ने यहां पर क्वारंटाइन मजदूरों के लिए न सिर्फ खाने-पीने और नाश्ते का इंतजाम किया है, बल्कि इनके मनोरंजन के लिए टेलीविजन सहित अखबार पढ़ने वालों के लिए अखबार का भी बंदोबस्त किया है. इन्ही इंतजामों की वजह से इस क्वारंटाइन सेंटर में रुके लोगों का यहां मन लगा हुआ है.

देश में जब लॉकडाउन लागू किया गया उसके 2 दिन बाद से ही महानगरों से जबरदस्त तरीके से पलायन हुआ. साथ ही पलायन करके लोग अपने-अपने जिलों या गांवों में पहुंचे. स्थानीय प्रशासन ने इन्हें घर नहीं जाने दिया बल्कि इनको क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details