हमीरपुरः चीन, ईरान और इटली जैसे देशों में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया है. जिसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कहर बरपाने वाले कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू बहुत ही कारगर कदम है.
हमीरपुर: जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं, कोरोना को दूर भगाएं
यूपी के हमीरपुर मे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसमें जिले हर तबके के लोगों ने सहयोग करने को कहा है. जिला प्रशासन सभी धर्मगुरुओं से भी बात कर रहा है जिससे किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा न हो.
यह भी पढ़ेंः-हमीरपुर के जिला अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड, लक्षण महसूस होने पर दें इस नंबर पर सूचना
जनता कर्फ्यू के दौरान खुले रहेंगे जीवन रक्षक संस्थान
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर और जीवन रक्षक संस्थान खुले रहेंगे. कोरोना जैसी महामारी से हम सभी को एकजुट होकर निपटना होगा. उन्होंने खुशी जताई कि समाज के सभी वर्ग के लोग कोरोना वायरस को हराने के लिए और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से सहयोग कर रहे हैं.