उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं, कोरोना को दूर भगाएं - कोरोना के लिए जनचा कर्फ्यू

यूपी के हमीरपुर मे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसमें जिले हर तबके के लोगों ने सहयोग करने को कहा है. जिला प्रशासन सभी धर्मगुरुओं से भी बात कर रहा है जिससे किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा न हो.

etv bharat
उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया

By

Published : Mar 21, 2020, 10:25 PM IST

हमीरपुरः चीन, ईरान और इटली जैसे देशों में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया है. जिसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कहर बरपाने वाले कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू बहुत ही कारगर कदम है.

उप जिलाधिकारी की जनता से अपील.
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के किया जा रहा जागरूकउप जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा इस कार्य में समाज के जिम्मेदार लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी कस्बों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से भी सहयोग की अपील की गई है. सभी धर्मगुरुओं से कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न होने पाए, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ेंः-हमीरपुर के जिला अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड, लक्षण महसूस होने पर दें इस नंबर पर सूचना

जनता कर्फ्यू के दौरान खुले रहेंगे जीवन रक्षक संस्थान
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर और जीवन रक्षक संस्थान खुले रहेंगे. कोरोना जैसी महामारी से हम सभी को एकजुट होकर निपटना होगा. उन्होंने खुशी जताई कि समाज के सभी वर्ग के लोग कोरोना वायरस को हराने के लिए और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details