हमीरपुर: प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश रविवार को जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कोरोना प्रभावित गांव सिमनौड़ी पहुंचे. एडीजी ने यहां पर ड्रोन कैमरे की मदद से गांव की स्थिति का आकलन किया. साथ ही ग्राम प्रधान से वार्ता कर जमीनी हकीकत से भी रूबरू हुए.
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने रविवार को कोरोना प्रभावित सिमनौड़ी गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्राम प्रधान अरुण कुमार से गांव के हालात पर चर्चा की. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांव में संक्रमण रोकने के पुख्ता इंतजाम कराए जाए. लापरवाही किसी भी दशा में नहीं की जाएगी.