उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मोहर्रम से ठीक पहले एडीजी ने किया मौदहा का दौरा - adg inspected hamirpur

यूपी के हमीरपुर में मोहर्रम को लेकर एडीजी प्रेम प्रकाश ने अति संवेदनशील मौदहा कस्बा का दौरा किया. जहां उन्होंने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक चौकीदार व महिला आरक्षियों को सम्मानित किया.

निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश.
निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी प्रेम प्रकाश.

By

Published : Aug 30, 2020, 10:21 AM IST

हमीरपुर: जिले में मोहर्रम को कोविड गाइडलाइन के तहत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज जोन के एडीजी अति संवेदनशील मौदहा कस्बा पहुंचे. उन्होंने मौदहा कोतवाली में कोविड-19 डेस्क, अभिलेखों व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक चौकीदार व महिला आरक्षियों को सम्मानित भी किया.

एडीजी प्रेम प्रकाश मौदहा कोतवाली पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने नए स्थापित वाटर कूलर का निरीक्षण किया, उसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी. इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में बनी कोरोना हेल्प डेक्स का निरीक्षण करते हुए मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से थर्मल स्कैनर एवं पल्स मॉनिटर से अपनी जांच कराते हुए उन्हें इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने थाने के अभिलेखों की जांच करते हुए हवालात और भोजनालय का जायजा लिया. एडीजी ने क्षेत्र के चौकीदारों से भी बात की और वृद्ध चौकीदारों से उनके बेटों को इस कार्य में लगाने की नसीहत दी.

एडीजी ने कोतवाली परिसर व भवन की उन्होंने गहनता से जांच की जिसमें साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव से संतुष्ट नजर आए. इसके बाद उन्होंने हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला कांस्टेबल प्रतिभा सिंह, साक्षी दुबे व कोविड 19 डेस्क में तैनात अनुप्रिया सहित आरक्षी प्रदीप कनौजिया व चौकीदार राम कृपाल ग्राम छिरका को गांव में जुआ पकड़वाने के लिए 500-500 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. निरीक्षण के बाद एडीजी ने बताया कि संप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील मौदहा कस्बे में मोहर्रम से पूर्व धर्म गुरुओं से कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप मोहर्रम एवं अन्य त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details