हमीरपुर:जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में शुक्रवार को घटनास्थल का जांच करने एडीजी कानपुर जोन पहुंचे. उन्होंने डीआईजी रेंज और एसपी से इस सामूहिक हत्याकांड की पूरी जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पांचों शवों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल गठित किया है.
सामूहिक हत्याकांड मामले में एडीजी ने मौके का लिया जायजा, बोले- जल्द होगा घटना का खुलासा - यूपी पुलिस
एडीजी कानपुर जोन प्रेम प्रकाश ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या मामले में शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हत्या को अंजाम सिलबट्टा और हथोड़ा जैसी वस्तुओं से दिया गया है.
एडीजी कानपुर जोन ने मौके का लिया जायजा.
घटनास्थल पर पहुंचे कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने सभी कमरों का बारीकी से मुआयना किया.
- हत्या की वारदात को अंजाम सिलबट्टा और हथोड़ा जैसी वस्तुओं से दिया गया है.
- हत्याकांड में शामिल लोग बाहरी नहीं हैं.
- घटना को अंजाम देने वाला कोई जानकार व्यक्ति ही है.
- घटना के पीछे लूटपाट या चोरी जैसी मंशा नहीं दिख रही है.
- पांचों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की रणनीति तय करेगी.
- जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
- साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं.
- बता दें कि पुलिस ने बड़े बेटे नफीस को हिरासत में लिया हुआ है एवं उससे पूछताछ कर रही है.