हमीरपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. सोमवार को बांदा से आए अपर निदेशक स्वास्थ्य आरबी गौतम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें महिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के बाहर जूते चप्पल मिले और अंदर महिलाओं की भीड़ दिखी. इस पर उन्होंने खासी नाराजगी जाहिर करते हुए शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश महिला सीएमएस को दिए. अपर निदेशक स्वास्थ्य ने महिला और पुरुष वार्डों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्वयं फोटोग्राफी भी की.
निरीक्षण के दौरान मच गई अफरा-तफरी
अपर निदेशक स्वास्थ्य के जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मज गई. स्टाफ के लोगों को पता चला कि निरीक्षण किया जा रहा है तो कहीं सफाई होने लगी तो कोई मरीजों के बेडों की चादर सही करने लगा. अपर निदेशक स्वास्थ्य ने पहले पुरुष अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. इसके बाद वह महिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे.
ओटी के बाहर थे जूते-चप्पल, वार्ड था बेहाल, जानिए कहां दिखा ये हाल
यूपी के हमीरपुर में सोमवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य आरबी गौतम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शासन के निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की हिदायत दी.
जब वह महिला अस्पताल की ओटी में पहुंचे तो उन्हें महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी. इसकी उन्होंने स्वयं फोटोग्राफी की. ओटी के बाहर जूते-चप्पल होने पर उन्होंने महिला सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम से नाराजगी व्यक्त की. अपर निदेशक स्वास्थ्य ने महिला अस्पताल के वार्ड देखे और लेबर रूम का भी जायजा लिया. इसके बाद वह पुरुष अस्पताल के वार्ड में पहुंचे. वहां पर मरीजों का हालचाल लेने साथ ही बाहर से दवाएं मंगाने के संबंध में जानकारी ली.
स्वास्थ्य कर्मियों को दी हिदायत
कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर अपर निदेशक स्वास्थ्य आरबी गौतम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.