उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छह माह पूर्व अवैध संबंध में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार - hamirpur latest news

हमीरपुर में छह माह पूर्व अवैध संबंध में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv bharat
हमीरपुर-छह माह पूर्व अवैध संबंधों में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2022, 9:59 PM IST

हमीरपुरः मुस्कुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही साथी की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी थी. हत्यारोपी ने शव को खेत में दफना दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कल्लू ने लगभग 6 माह पूर्व अपने ही 1 साथी की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी थी. शव को खेत में दफना दिया था. बाद में पुलिस ने शव बरामद कर लिया था. कपड़ों से शव की शिनाख्त की गई थी. मृतक की शिनाख्त मूलचंद्र के रूप में हुई थी. मृतक के पुत्र हरगोविंद ने 10 दिसंबर 2021 को मुस्कुरा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में कल्लू का नाम सामने आया था.

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जब दबिश दी तो हत्यारोपी कल्लू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी कल्लू का पूरा परिवार अपराधिक किस्म का है. कल्लू पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details