उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: आपसी विवाद में चली गोली, गंभीर रुप से युवक घायल - हमीरपुर में युवक पर गोली चलाई गई

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक पर दिन दहाड़े गोली चला दी गई. युवक की हालत गंभीर होने के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे एसएसपी मामले के मुआयना में जुट गये हैं.

युवक को गोली लगने से क्षेत्र में कोहराम मच गया

By

Published : Aug 10, 2019, 7:52 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. युवक की गंभीर हालत होने के चलते इलाज के लिये कानपुर रेफर किया गया. वहीं आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गये हैं. घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी और एडीएम मामले की जांच में जुट गये.

जानकारी देते एसएसपी.

दिनदहाड़े युवक को गोली मारी-

  • मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है.
  • पिपरौंदा गांव निवासी राजू प्रजापति का गांव के ही अमन तिवारी से चुनावी रंजिश चल रहा था.
  • शनिवार को मौदहा कस्बे में अमन और रामायण प्रसाद मिलकर राजू को लाठी डंडे से मारने लगे.
  • आरोपी अमन ने राजू पर गोली चला दी और खुद मौके से फरार हो गया.
  • गंभीर हालत के चलते राजू को कानपुर रेफर किया गया है.
  • मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसडीएम ने घटनास्थल का मुआयना किया.

इसे भी पढ़ें :-

कौशांबी: बदमाशों ने सभासद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी शुरुआती पड़ताल में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी धरपकड़ में पुलिस जुट गई है.
-संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details