उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में आसमान से टूटा कहर, बिजली गिरने से दो लोग और 5 मवेशियों की मौत - buffalo death in padori dera village

हमीररपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग क्षेत्रों में 7 जानें चली गईं. यहां बिजली की चपेट में आकर एक छात्रा, एक किसान और पांच मवेशियों की मौत हो गई.

etv bharat
आकाशीय बिजली

By

Published : Aug 4, 2022, 8:28 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को आसमान से कहर बरपा. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक किसान और एक कक्षा 7 की छात्रा शामिल है. वहीं, दूसरी ओर 5 मवेशियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई.

भभई गांव में छात्रा की मौत
सिसोलर थाना क्षेत्र के भभई गांव में कक्षा 7 की छात्रा खुशी जानवर चरा रही अपनी दादी को खाना देकर वापस आ रही थी. इस दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह खबर सुन मृतका के परिजनों पर कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खुशी अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी. खुशी के पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

बक्छा छानी गांव में जानवर चरा रहे युवक और चार बकरियों की मौत
वहीं, दूसरी घटना सिसोलर थाना क्षेत्र के बक्छा छानी गांव की है. यहां राम मिलन पुत्र दतवा अपने जानवरों को रघुवीर सिंह के खेत चरा रहा था. तभी जानवरों के आपस में लड़ जाने से छाता लेकर रघुवीर सिंह जानवरों को बचाने के लिए पहुंचा. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक के दो लड़के और एक लड़की है, जिनकी शादी हो गई है. , इसी गांव में रहने वाला लल्ली अपने खेत में बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक बिजली गिरने से उसकी 4 बकरियों की मौत गयी.

पढ़ेंः धान की रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली, 6 मजदूर घायल

पड़ोरी डेरा गांव में भैंस की मौत
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पड़ोरी डेरा निवासी किसान कालीदीन पाल जो कि वर्तमान समय में सढ़ा डेरा के पास अपना निवास स्थान बनाए हुए हैं. ये वहीं पर ही अपने जानवरों को रखकर उनकी देखभाल भी करते हैं. किसान ने बताया कि जब उसकी भैंस दोपहर के समय खेतों में चर रही थी, तभी अचानक बारिश होने लगी और जोरदार हवा के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे वहां चर रही भैंस की मौके पर ही मौत हो गई.

उप जिला अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मौके पर लेखपाल कानूनगो और नायब तहसीलदार को भेजा गया है. शवों के पोस्टमार्टम कराकर 24 घंटे के अंदर परिजनों को राहत राशि प्रदान की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details