हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कम्प मच गया है. एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
हमीरपुर: कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से की अपनी मां की हत्या - राठ कोतवाली थाना क्षेत्र
राठ कोतवाली थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.
राठ कोतवाली थाना.
क्या है पूरा मामला
- सैदपुर गांव के रहने वाले 60 साथ साल की वृद्धा हिरिया अनुरागी अपने दो बेटों के साथ रहती थी.
- महिला का एक बेटा गांव का चौकीदार है.
- दूसरा बेटा कालीचरण गांजा पीने का आदी है.
- मंगलवार की रात सभी ने एक साथ खाना खाया था.
- आधी रात के बाद कालीचरण लाठी लेकर आया और बेवजह सबको मारने लगा.
- कुछ देर बाद उसने मां हिरिया पर लाठी से प्रहार कर दिया.
- कालीचरण ने हंसिया से अपनी मां के हाथ, पैर और पेट में ताबड़तोड़ वार किया.
- इससे उसकी मां की मौत हो गई.
- घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के छोटे पुत्र की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- अनुराग सिंह, सीओ, सदर