उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: आयरन की ज्यादा गोली खाने से छात्र की मौत, प्रधानाध्यापक निलंबित - आयरन की गोली

हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ददरी के बच्चों की तबियत आयरन की गोलियां खाने से बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है.

हमीरपुर में आयरन की गोली खाने से स्कूली बच्चे की मौत.

By

Published : Nov 7, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 6:36 PM IST

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के ददरी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की ज्यादा आयरन की गोलियां खाने से मौत हो गई. जबकि 6 बच्चों की तबीयत अभी भी खराब है. घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत तमाम अधिकारी हरकत में आए और लापरवाही के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया.

मौके पर जुटी भीड़.

मिली जानकारी के मुताबिक, ददरी गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 40 बच्चे पढ़ते हैं. मंगलवार को विद्यालय में प्रधानाध्यापक खलील खां ने बच्चों को आयरन की गोलियां मध्याह्न भोजन के पहले खिलाई. गोली खाने से 6 से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई.

आयरन की गोली खाने के बाद सातवीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय कुलदीप पुत्र अमर सिंह निषाद की हालत लगातार बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रीपुर इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन वहां तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. जब कुलदीप को लेकर परिजन कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: लहसुन के भाव में महंगाई का तड़का, प्याज के बढ़े दामों ने निकाले आंसू

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सातवीं में पढ़ने वाले छात्र कुलदीप ने आयरन की 36 गोलियां खा ली थी, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अंत में उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक की लापरवाही मिलते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की बाल आशीर्वाद स्वास्थ्य गारंटी योजना की टीम द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. आयरन की गोली वितरण के लिए दी जाती है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details