हमीरपुर: जिले में छेड़खानी से आहत होकर स्नातक की छात्रा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इलाकाई लोगों ने छात्रा को कुएं में कूदते देख लिया था. ग्रामीणों ने छात्रा को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार
जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र की छात्रा 8 जनवरी की शाम को अपने खेतों की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. इसके बाद युवती वहां से तो भाग गई, लेकिन गांव में ही एक कुएं में आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी. युवती कोकुएं में कूदते ग्रामीणों ने देख लिया बाहर निकाला. युवती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को खतरे से बाहर बताया है.