उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फुटबॉल खेलते समय बच्चा हुआ बेहोश, अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित - स्टेडियम में गिरकर मौत

हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में फुटबॉल खेलते वक्त एक बच्चा अचानक बेहोश हो गया. आनन-फानन में बच्चा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हमीरपुर
हमीरपुर

By

Published : Jan 7, 2021, 10:32 PM IST

हमीरपुर : जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में गुरुवार शाम फुटबॉल खेलते वक्त अचानक एक बच्चा बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में साथियों ने इसकी जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी को दी. मौके पर पहुंचे उप क्रीड़ा अधिकारी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

डॉक्टर ने मृत घोषित किया

जानकारी के मुताबिक रमेड़ी मोहल्ला स्थित निरंकारी गली निवासी रमेश वाल्मीकि मुख्यालय स्थित जजी में बाबू के पद पर तैनात हैं. उनका 11 वर्षीय पुत्र नितिन रोजाना की तरह गुरुवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबाल की ट्रेनिंग लेने गया हुआ था. वह मैदान में फुटबाल खेल रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद आनन-फानन में साथियों ने इसकी जानकारी उप क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार को दी. मौके पर पहुंचे उप क्रीड़ा अधिकारी बेहोश बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

2 साल से स्टेडियम में ले रहा था फुटबॉल की ट्रेनिंग

क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि नितिन दो वर्षों से लगातार फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहा था. नितिन के पिता ने बताया कि वह दो भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था. अचानक घटी इस घटना से नितिन की मां नीलम तथा बहन प्रिया, मुस्कान व तनु का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार व पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details