हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिरका और गहबरा गांव के बीच नेशनल हाईवे-34 पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के खंडेह निवासी तीन युवक बुधवार रात्रि साढ़े दस बजे के करीब बाइक से मौदहा की ओर जा रहे थे, तभी छिरका और गहबरा गांव के शिव ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार सड़क किनारे दूर जा गिरे. स्थानीय राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक खंडेह गांव के रहने वाले तीनों युवकों की पहचान राम बाबू, मनीष और विजय निवासी के रूप में हुई है.