उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहनों के टक्कर से 3 बाइक सवारों की मौत - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे

हमीरपुर में दो अलग- अलग सड़क हादसों में तीन युवको की मौत हो गई. तीन बाइक से घर वापस लौट रहे थे. जिन्हें अज्ञात वाहनों ने टक्कर मार दिया था.

Etv Bharat
Bundelkhand Expressway Accident

By

Published : Jan 10, 2023, 11:07 PM IST

हमीरपुरः दिल्ली से शादी की खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी. मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थिति बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने दोनों को म़त घोषित कर दिया. वहीं, मुस्कुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया है. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंती पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी ऋषिकेश (28) पुत्र राकेश की अगले पखवारे में शादी होने वाली थी. जिसके चलते वह अपने साथी अमित द्विवेदी, विकास, राघवेंद्र, जीतेंद्र व सैफ के साथ तीन बाईकों से दिल्ली विवाह की खरीदारी करने गया हुए था. खरीदारी करने के बाद सभी अपनी-अपनी बाईकों से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से वापस लौट रहे थे. तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में खन्ना व बांदा के बीच आगे चल रहे ऋषि केस व अमित द्विवेदी की बाईक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. अन्य दोस्तों ने दोनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल मौदहा लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ. रजत रंजन तिवारी ने ऋषिकेश व अमित को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की पर कोतवाली पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया.

दो चचेरे भाइयों को ट्रक ने रौंदाःवहींदूसरी घटना मुस्कुरा स्थिति गल्ला मंडी के पास की है. जहां तेरहवीं कार्यक्रम में लौट रहे दो चचेरे भाइयो को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में महेरा गांव निवासी सत्यम (25) पुत्र श्याम निषाद की मौत हो गई वहीं, उसका चचेरे भाई रामकिशोर पुत्र छंगा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सत्यम अपने पिता की इकलौती संतान था. जो कि मेहनत मजदूरी कर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करता था. बीते 1 माह पूर्व ही मृतक की पत्नी सुखवती ने एक पुत्री को जन्म दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details