हमीरपुर:पर्यावरण में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले में पौधरोपण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा एक अनूठी पहल भी की गई. जिला प्रशासन ने खनिज विभाग की देख-रेख में पांच खनिज उपवन बनाने का फैसला किया है.
हमीरपुर: 5 खनिज उपवनों में लगाए जाएंगे 25 हजार फलदार पौधे - hamirpur news
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पर्यावरण में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला प्रशासन ने खनिज विभाग की देख-रेख में पांच खनिज उपवन बनाने का फैसला किया है. इन उपवनों में 25 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे.
वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है सरकार.
25 हजार फलदार पौधों का रोपण-
- जिला प्रशासन ने खनिज विभाग की देख-रेख में पांच खनिज उपवन बनाने का फैसला किया है.
- इन उपवनों में 25 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे.
- इन सभी पौधों के संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था की गई है.
- कलौलीतीर, पौथिया और नेवादा समेत अन्य दो स्थानों पर नदियों के किनारे खनिज भवन बनाए जाएंगे.
जिले में तीन स्थानों पर खनिज उपवन बनाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जबकि दो स्थानों पर खनिज उपवन बनाने के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है. इन खनिज उपवनों में ज्यादातर फलदार पौधे लगाए जाएंगे साथ ही इन पौधों के संरक्षण के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ फेंसिंग आदि की भी व्यवस्था की गई है.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी