उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में दोस्तों संग नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत - युवक नदी में डूबा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बिलौटा गांव में यमुना नदी में नहाने गए तीन युवकों में से एक युवक की गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

man drowned in river
नदी में डूबा युवक

By

Published : May 18, 2020, 6:22 PM IST

हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बिलौटा गांव में यमुना नदी नहाने गए तीन युवकों में से एक युवक की अधिक गहराई में पहुंचने पर पानी में डूब जाने से मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में जाल डलवाकर घंटों मशक्कत करने बाद डूबे हुए युवक का शव निकाला. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

कुरारा थाना क्षेत्र के बिलौटा गांव निवासी 24 वर्षीय धीरेंद्र पाल सोमवार को अपने दो साथियों प्रमोद और भारत के साथ यमुना नदी में नहाने गया था. तभी नहाते समय धीरेंद्र ज्यादा गहराई की तरफ चला गया और डूबने लगा. वहां मौजूद दोनों साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आगे जाने से डर गए. उन्होंने धीरेंद्र के डूबने की सूचना गांव में दी, जिस पर मौके में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से धीरेंद्र की तलाश शुरू की. नदी में जाल डलवाकर खोजबीन कराई गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद धीरेंद्र का शव निकाला जा सका. सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि धीरेंद्र का शव नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details