उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई के फर्जी दस्तावेजों से 22 साल फौज में की नौकरी, खुलासा होने पर सेवानिवृत्त फौजी गया जेल

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छोटे भाई के नाम से सेना में नौकरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच में छोटे भाई के आरोप सही पाए गए है.

etv bharat
भाई के फर्जी दस्तावेजों से 22 साल फौज में की नौकरी

By

Published : May 25, 2022, 3:30 PM IST

हमीरपुर : जनपद के कोतवाली क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर उसके छोटे भाई की मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेजों को चोरी करने और इसके आधार पर सेना में नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आरोपी ने 22 वर्षों तक सेना में नौकरी की और अब पेंशन भी ले रहा है. साथ ही फर्जी तरीके से नौकरी करने वाला व्यक्ति अपने छोटे भाई की जमीन को भी हथियाने की फिराक में लगा हुआ था. इसके चलते छोटे भाई गंगादीन उर्फ गंगाराम ने अपने भाई की करतूत का खुलासा कर दिया. आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस से सेना में फर्जी तरीके से नौकरी करने और फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किराया. जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला राठ कोतवाली इलाके के ग्राम बड़ा का है. गंगादीन कुशवाहा उर्फ गंगाराम पुत्र हरदयाल ने बताया कि वह 6 भाई हैं. इसमें बड़े भाई पंचमलाल ने उसकी मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज चोरी कर सेना में नौकरी पा ली. उसने 22 साल, तीन माह तक नौकरी की. सन 2000 में वह सेवानिवृत्ति हो गए. दस्तावेजों में बड़े भाई का नाम गंगादीन होने पर उसने उसके हिस्से की जमीन हथियाने का प्रयास किया. इससे गंगादीन को उसके मार्कशीट के फर्जीवाड़े की जानकारी हुई. गंगादीन ने बताया कि उक्त दस्तावेजों के आधार पर उसके भाई ने उनकी जमीन हथियाने का प्रयास किया. बताया कि बड़े भाई पंचमलाल ने उसके नाम से सेना में नौकरी की और शस्त्र लाइसेंस व ट्यूबवेल का कनेक्शन भी लिया है.

इसे भी पढ़े-प्रॉपर्टी के लिए भाई ने की भाई की हत्या

18 जनवरी 2022 को भाई के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले को सही पाते हुए रिटायर्ड फौजी पंचमलाल उर्फ गंगादीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छोटे भाई गंगादीन उर्फ गंगाराम की तहरीर पर पुलिस ने सेना में फर्जी तरीके से नौकरी और फर्जी कागजात तैयार करने वाले पंचम लाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राठ कोतवाली निरीक्षक दिनेश सिंह ने अपनी जांच में छोटे भाई गंगादीन के आरोपों को सही पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details