हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के करियापुर गांव में करीब एक माह पूर्व घर से लापता 22 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने गुरुवार शाम को एक गहरे बोरवेल से बरामद किया है. एक माह पूर्व मां ने थाने में युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की जांच के बाद मामला हत्या का निकला. पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनकी निशानदेही पर शव गहरे बोरवेल से बरामद किया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है. आरोपियों ने युवती की हत्या कर शव को काटकर बोरवेल में डाल दिया था. घटना के पीछे का कारण जमीन का लालच बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:दलित नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान के बेटे को सात साल की सजा
मां ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला
करियापुर गांव निवासी बेवा रामकुमारी पति की मौत के बाद अपनी इकलौती संतान 22 वर्षीय बेटी नेहा के साथ रहती थी. बीती फरवरी माह में रामकुमारी बेटी नेहा को घर पर छोड़कर मायके चली गई. तभी 16 फरवरी को नेहा घर से अचानक लापता हो गई. सूचना पर लौटी मां ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बेटी का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने युवक को थाने बुलाया. युवक सूरत से लौटकर थाने पहुंचा और अपना पक्ष रखा. युवक की बात सुन पुलिस को परिजनों पर ही शंका हुई. जिस पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने शंका के आधार पर मृतका के चचेरे ताऊ मुलायम व चचेरे भाई शैलेंद्र से कड़ाई के साथ पूछताछ की. जिस पर उन्होंने युवती की हत्या कर शव छिपाने की बात स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बेरी गांव निवासी मुन्ना पाल के खेत स्थित गहरे बोरवेल से बरामद कर लिया.
दो आरोपी गिरफ्तार, मृतका के ताऊ की तलाश
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मुलायम व शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फरार आरोपी मृतका के ताऊ रणधीर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ग्रामीणों के अनुसार नेहा रामकुमारी की इकलौती संतान थी. रामकुमारी के नाम आठ बीघे खेत है. जिसके लालच में आकर पारिवार के ही लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. वहीं कुछ लोग इसे युवती के प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं.