उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 195 - hamirpur health department

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में बुधवार को 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 195 पहुंच गई है.

हमीरपुर कोरोना वायरस अपडेट.
हमीरपुर कोरोना वायरस अपडेट.

By

Published : Jul 22, 2020, 7:47 PM IST

हमीरपुर:जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को आई 90 जांच रिपोर्ट में 17 सैंपल पॉजीटिव मिले हैं. वहीं एक कानपुर निवासी बैंकर्स की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने की सूचना मिली है. साथ ही एक ट्रूनेट और दो रैपिट टेस्ट में रिपोर्ट पॉजीटिव मिली हैं, जिसके बाद जिले में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 195 पहुंच गई है. वहीं जिले में 99 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सीएमओ डॉ. आरके सचान के अनुसार सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भेजा गया है. साथ ही संक्रमण फैलने से रोकने को आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. संक्रमितों में पांच बैंकर्स, सदर अस्पताल की वार्ड आया और स्टाफ नर्स के साथ 21 लोग शामिल हैं.


सीएमओ आरके सचान ने बताया कि मुस्करा और कुरारा में संचालित बैंक के ब्रांच मैनेजरों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आई है. वहीं स्टाफ नर्स की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन में पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित बैंकर्स में राठ कस्बा स्थित इंडियन बैंक का एक अधिकारी, मुंडेरा ब्रांच का गार्ड, मंडलीय कार्यालय में तैनात अधिकारी व मुस्करा, कुरारा ब्रांच मैनेजर शामिल हैं.

सीएमओ ने बताया कि मुस्कुरा कस्बे में पांच लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि मौदहा कस्बे में नौ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी संक्रमित उपरौस, रागौल, थाना चौराहा, नेशनल चौराहा और पूर्वी तारौस इलाकों में रहते हैं, जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. संक्रमित पाए गए मरीजों को इलाज के लिए बांदा भेजा गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का ब्योरा जुटाने के साथ ही उनके सैंपल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details