हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली इलाके में में 2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सोमवार की रात्रि एक बारात में शामिल होने आए पास 40 साल के अधेड़ ने शराब के नशे में घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया. परिजन बच्ची की खोजबीन में जुटे रहे. इसी दौरान मंगलवार की सुबह बच्ची गांव के बाहर लगे निजी नलकूप के पास मिली. बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
हमीरपुरः घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म - राठ कोतवाली पुलिस
13:30 May 10
यूपी के हमीरपुर में 2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 40 साल के आरोपी को हिरासत में लिया है.
राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि, उसके पड़ोस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें दूसरे गांव से बारात आई हुई थी. इसी दौरान देर रात्रि बारात में शामिल एक 40 वर्षीय व्यक्ति घर के बाहर खेल रही उसकी बेटी को उठाकर सूनसान वाली जगह पर ले गया. यहां आरोपी ने उसकी दो वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत के हदें पार करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला.
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसकी बच्ची गायब हुई तो वह लोग उसे काफी देर तक खोजते रहे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका. सुबह पता चला कि राजकुमार खंगार बच्ची को बहला-फुसला रहा था और तभी से बच्ची का पता नहीं है. शक के आधार पर गांव वालों ने राजकुमार को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि, बच्ची गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ी हुई है. इसके बाद जब वह ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा तो उसकी बच्ची बदहवास हालत में वहां पर पड़ी हुई थी.
पीड़िता के पिता का आरोप है कि पड़ोसी गांव खरेंहटा से आये व्यक्ति ने उसकी 2 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म कर उसे फेंक दिया था. पुलिस उपाधीक्षक अभय नारायण राय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आरोपी के विरुद्ध 376 एबी 5/6 पोस्को ऐक्ट और 325 एससीएसटी एक्ट के तेहत मामला दर्ज कर लिया है.