उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 घायल - explosion in firecracker factory in hamirpur

हमीरपुर में पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में आने से 2 युवक घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट.
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट.

By

Published : Sep 9, 2021, 1:21 PM IST

हमीरपुर:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर मोहल्ला स्थित आतिशबाजी (पटाखा) कारखाने में गुरुवार की सुबह हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया. विस्फोट से कारखाना मालिक के पुत्र के बाएं पैर के चीथड़े उड़ गए, जबकि भतीजा गंभीर रूप से झुलस गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था की कारखाना पूरी तरह से तहस-नहस हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल व दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. जहां पर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है.

कारखाने का दरवाजा खोलते ही हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक मेरापुर निवासी आरके गुप्ता नाम का एक शख्श आतिशबाजी बनाने और बेचने का काम करता है. उसके नाम आतिशबाज का लाइसेंस भी है. मेरापुर में यमुना नदी किनारे आरके गुप्ता ने अपना एक कमरे का पक्का कारखाना बना रखा है, जहां आतिशबाजी बनाई जाती है और बनी हुई आतिशबाजी को यहीं सुरक्षित रखा जाता है. गुरुवार की सुबह आरके गुप्ता का पुत्र ज्ञानेंद्र (28) अपने चचेरे भाई ब्रजेंद्र कुमार (32) के साथ कारखाने पहुंचा था. तभी जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही बनी हुई आतिशबाजी जमीन में गिर गई. जिसकी वजह से विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पक्के कमरे के कारखाने की छत जमीन पर आ गिरी और ब्रजेंद्र व ज्ञानेंद्र दोनों हवा में उछलकर दूर जा गिरे. इस दौरान ज्ञानेंद्र के बाएं पैर के चीथड़े हो गए. वहीं, ब्रजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया है.

बस्ती से दूर कारखाने में विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी. घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को देने के साथ ही एंबुलेंस को दी गई. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से इन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-चलती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details