उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मिले 176 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 10 की मौत

यूपी के हमीरपुर में गुरुवार को कुल 176 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 24 घंटे में जिले के अलग-अलग स्थानों में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

By

Published : Apr 29, 2021, 10:48 PM IST

कोरोना जांच
कोरोना जांच

हमीरपुर : वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिले में कुल 66 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापसी की. जिले में गुरुवार को कुल 176 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, चौबीस घंटों में जिले के अलग-अलग स्थानों में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इनमें पूर्व प्रधान ने इलाज के दौरान कानपुर में दम तोड़ दिया जबकि प्रधानाध्यापक को परिजन इलाज को झांसी ले गए थे जहां उनकी मौत हो गई.

कोरोना जांच

यह भी पढ़ें :यूपी में कोरोना के 35,156 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 298 मौतें

L-2 हॉस्पिटल कुरारा में 5 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान L-2 हॉस्पिटल कुरारा में 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें 65 वर्षीय दयाशंकर, 37 वर्षीय विजय श्रीवास्तव मराठीपुरा मौदहा, 40 वर्षीय संतोष कुमार, 45 वर्षीय घनश्याम और 46 वर्षीय अखिलेश खरे शामिल हैं. इसके अलावा मेरापुर निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल 71 वर्षीय शिवराम अहिरवार की कोरोना से मौत हो गई. मेरापुर निवासी राजू सचान की मां की भी बुधवार को कोरोना से कानपुर में मौत हुई थी. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

66 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
कोरोना से हो रही लगातार मौतों से लोग परेशान हैं. गुरुवार को जिले में 176 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 66 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. अब तक जिले में कुल 3514 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनमें 2266 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details