हमीरपुर: शासन के निर्देश पर प्रयागराज में फंसे जनपद के 145 छात्रों को रोडवेज बसों द्वारा बुधवार की शाम वापस लाया गया. इसके अलावा महोबा और कालपी के भी तीन छात्र इनमें शामिल रहे. सभी को दो स्थानों में ठहराने के बाद प्राथमिक जांच और भोजन कराने के बाद उनके घर छोड़ा गया. छात्रों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए है. अपने घर वापस लौटने वाले सभी छात्र मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.
हमीरपुर: प्रयागराज में फंसे 148 छात्र घर वापस लौटे, सीएम योगी को दिया धन्यवाद - हमीरपुर में लॉकडाउन
यूपी के हमीरपुर में 146 छात्रों को प्रयागराज से लाया गया है. ये छात्र प्रयागराज में पढ़ाई करते हैं. सभी को दो स्थानों में ठहराने के बाद प्राथमिक जांच और भोजन कराने के बाद उनके घर छोड़ा गया.
वापस लौटने वालों में से सदर तहसील के 34, मौदहा के 29, राठ के 57, सरीला के 25, कालपी के दो और महोबा जनपद का एक छात्र शामिल हैं. एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज से वापस लौटे 46 छात्रों को हरी गेस्ट हाउस में और शेष को श्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में ठहराया गया. सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें स्कूली वाहनों से घर भेजा गया. प्रयागराज से वापस लौटने वाले छात्र अवनीश ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वह अपने घर वापस नहीं लौट पा रहे थे. उन्हें जैसे ही पता चला कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को घर पहुंचाने के लिए बसें भेजी हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बस से उनके आने का इंतजाम तो किया ही गया. साथ ही उनके खान-पान की भी व्यवस्था की गई, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं. इस मौके पर एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी संतोष कुमार, एसडीएम राजेश चौरसिया, सीओ अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे.