उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर अवैध खनन माफियाओं पर एक करोड़ 70 लाख का जुर्माना - पोकलैंड मशीन

हमीरपुर में बेतवा नदी में औचक छापेमारी के दौरान एसडीएम खलिद अंजुम (SDM Khalid Anjum), सीओ आशीष यादव व खनन सर्वेयर वेद प्रकाश शुक्ला की टीम ने 2 पोकलैंड मशीनों व 14 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है.

ओवरलोड ट्रक जब्त
ओवरलोड ट्रक जब्त

By

Published : Dec 26, 2022, 9:07 PM IST

हमीरपुर: जिलाधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी (DM Chandrabhushan Tripathi) के निर्देशन में एसडीएम खलिद अंजुम सीओ आशीष यादव व खनन सर्वेयर वेद प्रकाश शुक्ला की टीम ने सरीला क्षेत्र के बेतवा नदी में औचक छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में अवैध खनन करने की बात सामने आई. जांच टीम ने कई पट्टों की पैमाइश के बाद अवैध खनन पाये जाने पर दो पट्टों पर एक करोड़ 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. टीम ने 2 पोकलैंड मशीनों व 14 ओवरलोड ट्रकों को इस छापेमारी में पकड़ा है. जांच टीम की इस कार्रवाई से खनन पट्टा धारकों में हड़कंप मच गया.



एसडीएम खालिद अंजुम (SDM Khalid Anjum) ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे से 3 बजे दोपहर तक राजस्व पुलिस, परिवहन, खनन विभाग की टीम ने सरीला क्षेत्र के बेतवा नदी से संचालित स्वीकृत पट्टों में पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान चंडौत बसरिया स्थित 22/14 व भेड़ी खरका स्थित 23/7 द्वारा स्वीकृत क्षेत्र सीमा के अतिरिक्त भी खनन किया गया था. पैमाइश करने पर वर्तमान में 22/14 द्वारा 4846 घनमीटर व 23/7 द्वारा 5500 घन मीटर अवैध खनन पाया गया. जिस पर टीम द्वारा दोनों खंडों पर क्रमशः 70 व एक करोड़ का जुर्माने की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है.

एसडीएम ने कहा कि 22/14 पट्टे में पूर्व में भी अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की गई थी. इसके बाद टीम ने चिकासी स्थित 26/5 से 2 पोकलैंड मशीन (pokeland machine) अवैध खनन करते पकड़ी है. दो सीमा पिलर न लगाये जाने पर 25 हजार रुपये का प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही की. इसी तरह चंदवारी घुरौली में भी सीमा पिलर नहीं लगाये जाने पर कार्रवाई की है. जालौन जिले के 24/9 के खंड संचालक चिकासी क्षेत्र की सीमा में घुसकर अड्डा बनाकर खनन करने की फिराक में थे. जिसे मौके पर तुड़वाकर क्षेत्र के विभिन्न खंडों से 14 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा है. इन ट्रकों को थाने में खड़ा कराया गया है.

यह भी पढ़ें- खाद वितरण बवाल मामले में 10 नामजद और 6 अज्ञात को बनाया आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details