हमीरपुर: मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा स्थित गुप्ता पेट्रोल पंप पर दो दिनों से खड़े लावारिश कंटेनर से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. कंटेनर में अवैध सामान रखा होने की सूचना के बाद रविवार देर शाम पहुंची पुलिस ने कंटेनर से 132 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं दूर खड़े होकर कंटेनर की निगरानी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक एक लावारिश कंटेनर बीते दो दिनों से गुप्ता पेट्रोलपंप में खड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर की निगरानी कराने के साथ छानबीन शुरू कर दी. सूचना पर कंटेनर मालिक द्वारा भेजे गए एक व्यक्ति के सामने पुलिस ने कंटेनर का ताला तुड़वाया, जिससे भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
कंटेनर के पास खड़े व्यक्ति को हिरासत में लिया गया