उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर : दो दंपति और मां-बेटे समेत 13 नए काेरोना संक्रमित मरीज - hamirpur corona update

यूपी के हमीरपुर में सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है. इससे पहले बीते गुरूवार को भी 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

etv bharat
कोरोना जांच.

By

Published : Jun 15, 2020, 8:28 PM IST

हमीरपुर: जिले में कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले भी जिले में बीते गुरुवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. कुल मिलाकर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है. वहीं अब तक जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक संक्रमितों में दिल्ली से लौटे दो परिवारों के छह लोग, सरीला के इंदरपुरा में दिल्ली से लौटे दंपति, कुरारा कस्बे में दो और मंगलपुर निवासी मां-बेटे औऱ सिकरोढ़ी गांव निवासी एक व्यक्ति शामिल हैं. सीएमओ डाॅ. आरके सचान ने बताया कि सभी नए संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बांदा एलटू हॉस्पिटल भेजा गया है. साथ ही उनके परिजनों और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के लिए टीमें लगाई गई हैं. इसके अलावा संक्रमितों के घर से 200 मीटर दूरी के क्षेत्र को स्थानीय प्रशासन द्वारा सील कर सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.

सीएमओ ने बताया कि 10 जून को अटगांव के दो परिवार दिल्ली से आए थे. एक परिवार में आठ लोग और दूसरे परिवार में पति-पत्नी शामिल थे. 11 जून को सभी के सैंपल नौरंगा सीएचसी में लिए गए थे. सोमवार को आई रिपोर्ट में एक परिवार के चार और दूसरे परिवार के दंपति कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली से लौटे सरीला के इंदरपुरा निवासी दंपति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएमओ ने बताया की कुरारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में दिल्ली से आए दो लोगों का सैंपल 11 जून को जांच के लिए भेजा गया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं सिकरोढ़ी गांव में एक अन्य व्यक्ति की जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है. वहीं मंगलपुर गांव में आठ जून को दिल्ली से वापस लौटै मां और बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details