उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर का सपना पूरा, अब रामराज्य की बारी: उमा भारती - राम मंदिर का सपना हुआ पूरा अब है रामराज्य की बारी

हमीरपुर में स्वामी ब्रह्मानंद की 126वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने शुक्रवार को भाजपा नेता उमा भारती पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि भी अर्पित की. वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर का सपना पूरा हो गया है अब रामराज्य का सपना पूरा करना है.

भाजपा नेता उमा भारती पहुंची हमीरपुर
भाजपा नेता उमा भारती पहुंची हमीरपुर

By

Published : Dec 5, 2020, 4:20 AM IST

हमीरपुर: दलित, पिछड़ों, गरीब और असहाय के लिए जीवन भर लड़ाई लड़ने वाले स्वामी ब्रह्मानंद की 126वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने शुक्रवार को भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती पहुंची. स्वामी ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का जो सपना था, वह पूरा हो गया. इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए अब रामराज्य का सपना पूरा करना है. इससे पहले उमा भारती ने स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि भी अर्पित की.

अपने किए वादों पर खरा उतरने का हर प्रयास करती है भाजपा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने किए वादों पर खरा उतरने का हर प्रयास करती है. पार्टी के नेताओं ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बहुत संघर्ष किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में अब अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है. जल्द ही पूरे प्रदेश व देश में रामराज्य का सपना भी पूरा होगा.

स्वामी ब्रह्मानंद ने बुंदेलखंड का पिछड़ापन किया दूर
स्वामी ब्रह्मानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने इतना विशाल शिक्षा का मंदिर बनाकर दिया है, जिसकी छांव में हजारों लाखों विद्यार्थी जीवन बना चुके हैं. बुंदेलखंड का पिछड़ापन दूर करने के लिए स्वामी जी ने शिक्षा की जो अलख जगाई थी, उसकी रोशनी अब दूर-दूर तक दिखाई दे रही है.

स्वामी ब्रह्मानंद ने जलाई थी शिक्षा की ज्योति
इस दौरान चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ने कहा कि पहले बुंदेलखंड में झगड़े होते थे. परन्तु स्वामी जी ने शिक्षा के मंदिर में ऐसी ज्योति जलाई कि सभी को शिक्षित किया और यहां विकास के रास्ते खोल दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details