उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, SDM की छापेमारी में पोकलैंड के साथ 10 ट्रक सीज - SDM Khalid Anjum

हमीरपुर प्रशासन अवैध खनन पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. एसडीएम (SDM) सरीला के नेतृत्व में सोमवार को की गई कार्रवाई में 25 ट्रकों और पोकलैंड को पकड़ा गया. जिसमें 10 ट्रक और पोकलैंड मशीन को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया और 15 ट्रकों का चालान भरकर जाने दिया गया.

अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा.
अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा.

By

Published : Dec 21, 2021, 9:55 AM IST

हमीरपुर:सरीला तहसील क्षेत्र में अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम (SDM) सरीला के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें खनिज एवं राजस्व विभाग की टीमों ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर 25 ट्रकों एवं 1 पोकलैंड मशीन को पकड़ा. अचानक की गई इस कार्रवाई में 10 ट्रक और पोकलैंड मशीन को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया और 15 ट्रकों का चालान भरकर जाने दिया गया.

सीज किए गए ट्रकों में कुछ बिना रॉयल्टी के भी शामिल हैं. वहीं, खदान की अवैध अड्डियों को भी तुड़वा दिया गया. एसडीएम द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

थाना चिकासी के हरदुआ बड़ेरा गांव के निकट बेतवा नदी में मौरंग खदान संचालित है. जहां पर लगातार अवैध खनन के साथ ही ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर सोमवार को एसडीएम खालिद अंजुम के नेतृत्व में खनिज अधिकारी, खनन निरीक्षक एवं राजस्व विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा तो खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मौके से 25 ट्रकों को ओवरलोड मौरंग भरकर ले जाते हुए पकड़ लिया. इनमें कुछ बिना रॉयल्टी के मौरंग ले जा रहे ट्रक भी शामिल हैं.

एसडीएम (SDM) खालिद अंजुम ने बताया कि ओवरलोडिंग एवं अवैध खनन की शिकायत पर खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. जिसमें 25 ओवरलोड ट्रक एवं एक पोकलैंड मशीन को पकड़ा है. इनमें 10 ट्रकों एवं पोकलैंड मशीन को सीज कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

इसे भी पढे़ं-खनन माफियाओं पर प्रशासन का एक्शन, 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details