हमीरपुर:सरीला कस्बे के साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान चौकी इंजार्च पर किए हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गौरतलब हो कि बुधवार की दोपहर सरीला कस्बे में स्थित साधन सहकारी समिति में खाद वितरण के दौरान लोग हंगामा कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सभी को लाइन में लगकर खाद देने की बात कही. इसी दौरान कस्बे के निवासी रामस्वरूप राजपूत और उसका बेटा अखिलेश राजपूत भीड़ के साथ मनमाने तरीके से खाद वितरण कराने पर आमादा हो गया. इसको लेकर पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. मौके का फायदा उठाकर रामस्वरूप और अखिलेश ने चौकी प्रभारी पर के सिर में हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया.