गोरखपुर :अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार को इलाज के लिए आया युवक पर्चा लेकर अपनी बारी के इंतजार में लाइन में लगा था. इस बीच अचानक ओपीडी में गिरकर वह बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे इमरजेंसी में ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने काफी देर तक सीपीआर देकर उसे बचाने की कोशिश लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. युवक देवरिया का रहने वाला था. उसे 15 दिनों से बुखार आ रहा था.
कई दिनों से युवक को आ रहा था बुखार :मूलरूप से देवरिया जिले के बैरियां गौरीबाजार का रहने वाले अरुण सिंह को पिछले 15 दिनों से बुखार था. वह 26 वर्ष का था. अरुण अपने भाई आजाद सिंह के साथ एम्स में चिकित्सकों को दिखाने के लिए आया था. अरुण के भाई को भी पेट में पथरी की शिकायत थी. वह भी दिखाने आया था. दोनों भाई ऑनलाइन पर्चा बनवाने के बाद ओपीडी पहुंचे. अरुण खुद को दिखाने के लिए मेडिसिन विभाग में चला गया. जबकि आजाद सर्जरी विभाग की ओपीडी में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अचानक अरूण बेहोश होकर गिर गया. उसका सिर दीवार से टकरा गया. आनन फानन में उसे इमरजेंसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया. चिकित्सकों की ओर से उसे सीपीआर देना शुरू किया गया, लेकिन लाख प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका, सूचना पर एम्स पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हो चुका है. बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है. इसे जांच के लिए भेजा जाएगा.