उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 23, 2021, 5:53 PM IST

ETV Bharat / state

अफगानिस्तान में फंसा युवक सही सलामत चौरी-चौरा अपने घर पहुंचा

अफगानिस्तान में फंसा शैलेंद्र नाम का एक युवक सही सलामत गोरखपुर के चौरी-चौरा अपने घर पहुंच गया. घर पहुंचने के बाद युवक ने भारत सरकार और मीडिया को धन्यवाद दिया. वहीं उसकी मां ने मिठाई खिलाकर उसका स्वागत किया.

अफगानिस्तान से वतन लौटा युवक.
अफगानिस्तान से वतन लौटा युवक.

गोरखपुर :अफगानिस्तान में फंसा एक शैलेंद्र नाम का युवक आज सही सलामत गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा अपने घर पहुंच गया.सोमवार दोपहर अपने घर पहुंचकर उसने भारत सरकार और मीडिया का धन्यवाद किया. घर पहुंचने के बाद युवक अपने लोगों को देखकर काफी खुश था. वहीं उसकी मां ने उसको मिठाई खिलाकर उसका स्वागत किय.

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के बारे में दी जानकारी

शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि अफगानिस्तान का माहौल अपने देश से काफी बुरा है. वहां के लोगों की स्थित देखकर रोना आ रहा है. पूरे विश्व में अपना भारत बहुत अच्छा है. वतन आवसी के पहले के बारे में बताते हुए शैलेंद्र ने कहा कि तालिबान के लोगों ने एयरपोर्ट पर उन लोगों को बंधक बना लिया था. लेकिन मीडिया के माध्यम से जब बंधक बनाने की खबरें चलीं, तो उन लोगों के प्रति तालिबानियों का रवैया बदल गया. लगभग चार घण्टे बाद उनको छोड़ दिया गया.

अफगानिस्तान से वतन लौटा युवक.

तालिबानी छोटी बात पर भी गोलियां चला रहे हैं
उन्होंने बताया कि तालिबानी यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम नरम दिल हैं. लेकिन हालात इसके विपरीत हैं. एक गोली चलने की आवाज के बाद लगातार गोलियां चलनी शुरू हो जा रही हैं. हमे बहुत डर लग रहा था, लेकिन पीएम मोदी, सीएम योगी और मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हम सकुशल घर आ गए. सभी को धन्यवाद देता हूं.
घर में खुशी का माहौल
चौरी-चौरा के राघोपट्टी पड़री के फैलहा में शैलेंद्र के वापस आने के बाद घर में खुशी का माहौल है. उनकी मां ने उनको मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. उनकी मां ने ईटीवी भारत से बातचीत में सरकार और मीडिया का धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढे़ं-कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि की सड़क और अलीगढ़ एयरपोर्ट

17 वर्ष से विदेश में टेक्नीशियन (फोरमैन) का कार्य करते थे शैलेंद्र

शैलेन्द्र शुक्ला ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि वह 17 वर्षों से विदेश में रहते हैं. 11 वर्षों तक उन्होंने श्रीलंका में कार्य किया. 8 महीने नाइजीरिया में काम किए हैं. और 5 वर्ष ओमान में वह रहे हैं. बीते 16 जुलाई को वह ढाई महीने के लिए अफगानिस्तान गए थे. उनको 60-65 हजार रुपए वेतन मिलते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details