गोरखपुरः बेलीपार थाना (Belipar Police Station) क्षेत्र (Belipar police station area) मुर्गा काटने वाले चाकू से हमला कर दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी. जबकि बचाने गए दो अन्य लोगों को घायल कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह (SP South Arun Kumar Singh ) ने स्थानीय लोगों से बात चीत कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद फरार हत्यारोपी भाईयों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित कर कर दी.
बेलीपार थाना क्षेत्र के जुड़ापुर निवासी राहुल यादव (24) की सोमवार की शाम को गांव के मोड़ पर मुर्गा की दुकान चलाने वाले संतोष निषाद व करण निषाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के बाद दोनों भाइयों ने राहुल यादव के ऊपर मुर्गा काटने वाला चाकू पेट में घोंप दिया. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. राहुल को बचाने आए परिवार के रुपेश यादव व अन्नू यादव को पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.