गोरखपुर: जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र (Khorabar Police Station Area) के सहारा स्टेट में एक युवक ने लाइसेंसी बन्दूक से अपने बरामदे और छत से ताबड़तोड़ फायरिंग करके कॉलोनी में दहशत का माहौल बना दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपीत युवक से असलहे को कब्जे में ले लिया. इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश त्रिपाठी के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
खजनी थाना क्षेत्र (Khajni police station area) के बरवल माफी निवासी गौरव सिंह पुत्र सतवंत सिंह खोराबार थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट के यमन फेज में बतौर किरायेदार के रूप में परिवार के साथ रहता है. ये मकान किराए पर गौरव सिंह के ससुर रविंदर सिंह ने लिया था. बाद में अपने दामाद को दे दिए. वहीं, सोमवार को गौरव सिंह घर में रखे डबल बैरल लाइसेंसी बन्दूक से अचानक तबातोड़ फायरिंग करने लगा. इस दौरान वह 11 राउंड फायर करके पूरे कॉलोनी में दहशत फैल गई.