उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में युवक का अपहरण, पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ताओं ने दो घंटे में छोड़ा - गोरखपुर की ताजी खबर

गोरखपुर में एक युवक का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इसे लेकर युवक के परिजनों ने सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस ने एक अपहर्ता के परिजनों पर दबाव बनाया तो अपहर्ताओं ने युवक को छोड़ दिया. इसके बाद युवक के परिजनों ने जाम हटाया.

Etv bharat
गोरखपुर में युवक का अपहरण, पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ताओं ने दो घंटे में छोड़ा

By

Published : Aug 5, 2022, 9:52 PM IST

गोरखपुर: जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सिंघड़िया इलाके में जिम के पास से शुक्रवार की देर शाम कार सवार बदमाशों ने एक युवक को असलहे के बल पर अगवा कर लिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही युवक के घरवालों को हुई उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. उनका कहना था जब तक अपहृत युवक उनके सामने नहीं होगा तब तक वह सड़क खाली नहीं करेंगे. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की और एक अपहर्ता के परिवारीजनों पर दबाव बनाया तो अपहर्ताओं ने सहारा इस्टेट के पास युवक को छोड़ दिया और भाग निकले. इसके बाद युवक के परिजनों ने जाम खत्म कर दिया.

अपहृत युवक की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन युवकों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक कैंट इलाके के सिंघड़िया मॉडल शॉप के पास रहने वाले ज्वाला निषाद (25) को शुक्रवार की शाम पांच बजे घर के पास स्थित जिम से आधा दर्जन युवकों ने अगवा कर लिया. असलहों के बल पर युवक उसे कार में बैठाकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ज्वाला के घरवालों को दी.

घरवालों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दी. सूचना पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ ही कैंट, खोराबार और रामगढ़ताल थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिसवालों ने रास्ते से लोगों को हटाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी हटने को तैयार नहीं था. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कूड़ाघाट निवासी एक युवक की जानकारी हुई जो अपहर्ताओं के साथ था. पुलिस ने उसके परिवारीजनों पर दबाव बनाया जिसके बाद अपहर्ताओं ने सहारा स्टेट के पास ज्वाला को छोड़ दिया और भाग निकले. पुलिस उसे लेकर साथ आई और तब जाकर लोगों ने जाम खत्म किया.

ज्वाला को लेकर पुलिस कैंट थाने गई. वहां उसकी तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि 11 जुलाई को ज्वाला और उसके दोस्त की मॉडल शॉप संचालक के साथ मारपीट हुई थी. मॉडल शॉप संचालक की तहरीर पर केस दर्ज होने के बाद वह जेल गया था. बुधवार को ही जमानत पर छूट कर आया था. शुक्रवार की शाम को हुई अपहरण की पूरी घटना को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details