उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: यूथ कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन - यूथ कांग्रेस ने ताली-थाली बजाकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर थाली और ताली बजाकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने सरकार से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की मांग भी की.

etv bharat
यूथ कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 6, 2020, 12:50 AM IST

गोरखपुर: जिले में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेतियाहाता स्थित भगत सिंह चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ कैंट और सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया.

यूथ कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन.
  • यूथ कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन.
  • प्रदर्शन कर सरकार से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग.


यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को भगाने के लिए पीएम मोदी ने थाली और ताली बजाने का मंत्र दिया था. उसी तहर से ताली और थाली बजाकर रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है. युवा बेरोजगारी की तरफ बढ़ रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चली है.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि जब से यह सरकार आई है, बेरोजगार युवा इधर-उधर भटक रहे हैं और केवल लूट खसोट ही चरम सीमा पर दिख रहा है. महानगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोगों को बरगला कर लूट-खसोट का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कि सरकार अभी भी नहीं संभली, तो सत्ता से हटाने का काम भी युवा ही करेंगे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details