उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

73 दिन में साइकिल से भारत को नापा, अगला लक्ष्य माउंट किलिमंजारो - माउंट किलिमंजारो यात्रा

गोरखपुर निवासी उमा सिंह ने 73 दिन में साइकिल से पूरे भारत की यात्रा कर सबको हैरान कर दिया. उसके इस उत्साही प्रयास को सराहते हुए शहरवासियों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया.

साइकिल यात्री उमा सिंह को सम्मानित किया गया.
साइकिल यात्री उमा सिंह को सम्मानित किया गया.

By

Published : Feb 18, 2021, 12:19 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर के एक नौजवान ने महज 73 दिनों में साइकिल के माध्यम से पूरे भारत की यात्रा कर डाली. उसके इस उत्साही प्रयास को शहरवासियों ने खूब सराहा है. गोरखपुर पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया. शहर की पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडेय उसे खुद सम्मानित करने के लिए पहुंची. जिले के ग्रामसभा गोरसैरा, तहसील खजनी निवासी उमा सिंह साइकिल से भारत यात्रा पर निकले थे.उन्होंने 73 दिन की भारत यात्रा साइकिल से पूरी की.

स्वच्छ भारत और कोरोना से बचाव का दिया संदेश
उमा सिंह 30 नवंबर 2020 से 10 फरवरी 2021 तक पूरे भारत के सभी राज्यों की राजधानियों में साइकिल से यात्रा कर महिला सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन और कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने का संदेश भी देते रहे. उमा सिंह ने कहा कि भारत के सभी राज्यों की राजधानी का साइकिल से यात्रा करने के बाद अगला लक्ष्य साइकिल से ही इटली की यात्रा, माउंट किलिमंजारो, साउथ अफ्रीका से साइकिल से ही वापस आने का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details