गोरखपुर: चौरी-चौरा के झंगहा एरिया में सिरफिरे प्रेमी ने मंगलवार को एक नाबालिग युवक को फोन कर के रामलीला मैदान में बुलाया. जहां युवक ने नाबालिग को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. कुछ घण्टे बाद इलाज के दौरान नाबालिक युवक की मौत हो गई.
चाकुओं से घोंप कर की नाबालिक की हत्या
मंगलवार को ब्रह्मपुर गांव के पिपरहिया टोले के निवासी कमलेश विश्वकर्मा के इकलौते नाबालिग बेटे को रामलीला मैदान में चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया गया था. पुलिस ने नाबालिग को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां पर घायल नाबालिक युवक की मौत हो गई.
युवक ने की नाबालिग की हत्या वारदात के पीछे का कारण बस इतना था कि नाबालिक युवक सिरफिरे संदीप की प्रेमिका (अपनी चचेरी मौसी) से पिछले कुछ दिनों से प्रेम संबध में था. संदीप भारती ने घटना को अंजाम देने के बाद अपने गुनाहों को छिपाने के लिए नाबालिग युवक का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया और मोबाइल को गोर्रा नदी में फेंक दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित पिता की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने नाबालिक युवक की हत्या और मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज किया. मृतक नाबालिग युवक के परिवार के लोगों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया था. सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा और एपी नार्थ अरविंद पांडेय ने घटना स्थल का जायजा भी लिया था. पुलिस ने सर्विलांस और विवेवेचना के मदद से नाबालिग के हत्या के आरोपी संदीप भरती को बृहस्पतिवार को मोतीराम से गिरफ्तार कर घटना का 76 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया है.
नाबालिग युवक की चाची की सगी छोटी बहन (चचेरी मौसी) के प्रेमी संदीप भरती ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. संदीप भारती चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गाव के निवासी है. संदीप भारती नाबालिग युवक के चचेरी मौसी से लगभग तीन वर्षों से प्रेम प्रपंच चल रहा था. बीते कुछ दिनों से नाबालिक युवक अपने चचेरी मौसी से प्रेम कर रहा था. इसकी जानकारी होंने पर संदीप आग बबूला हो गया कि नाबालिक आशुतोष विश्वकर्मा को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई और मंगवार को सुबह नाबालिक युवक को फोन कर अपने पास बुलाकर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
अनिल कुमार सिंह, थानेदार