उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिलक में जा रहे युवक के पैर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - young man from the village shot in the leg of a young man going to Tilak

गोरखपुर में झंगहा इलाके के पाकड़पुरा गांव में शुक्रवार करीब 7 बजे तिलक समारोह में जा रहे युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक विजय के पिता वीरेंद्र ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है.

etv bharat
घटना पर पहुंची पुलिस

By

Published : May 20, 2022, 10:47 PM IST

गोरखपुर: जिले के झंगहा इलाके के पाकड़पुरा गांव में शुक्रवार की करीब 7 बजे तिलक समारोह में जा रहे युवक को गोली मार दी गई. पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. गोली मारने का आरोप गांव के ही एक युवक पर है. घायल युवक विजय के पिता वीरेंद्र ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है. हालांकि तहरीर में उन्होंने गोली मारने का कोई कारण या विवाद नहीं बता पाए. चर्चा है कि दोनों में पूर्व में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी.

सड़क पर खड़ा होकर गाड़ी का कर रहा था इंतजार :पिता वीरेंद्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा विजय (22) शुक्रवार की शाम को गांव के ही एक युवक के तिलक समारोह में जा रहा था. वह गांव के बाहर मीडिल स्कूल के पुलिया पर खड़ा था. तभी गांव के ही राहुल उर्फ विराज पुत्र दीनानाथ आया और तमंचा निकालकर गोली मार दी. गोली विजय के पैर में लगने से वह घायल हो गया. घायल विजय के दो भाइयों राजेश और सत्यम ने बताया कि कोई पुराना कहासुनी का मामला था जिसमें आरोपी राहुल ने गोली मार दी है.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

सूचना पर तत्काल पहुंचे सीओ :गोली की सूचना पर तत्काल सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय और थानेदार झंगहा राजेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी (SP North Manoj Awasthi) और सीओ अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि युवक के पैर में छर्रा लगा है. उसका इलाज चल रहा है. हालत खतरे से बाहर है. युवक के पिता ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details