गोरखपुर :जानकारी के मुताबिक अमडीहा गांव के रहने वाले फागू पासवानऔर शम्भू पासवान के बच्चों के बीच कुछ महीने पहले कहासुनी के बाद विवाद हुआ था. बुधवार सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में फागू पासवान के बड़े बेटे अनिरुद्ध पासवान को गंभीर चोट लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनिरुद्ध पासवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, लेकिन उसने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
गोरखपुर : दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक युवक की मौत - गोरखपुर में मारपीट के दौरान युवक की मौत
यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के अमडीहा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें घायल एक पक्ष के युवक की मौत हो गई.
युवक की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दूसरी तरफ कई थाने की पुलिस के साथ एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय सीओ कैंट सुमित शुक्ला व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. इधर आरोपी पक्ष के सभी लोग अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
वहीं इससे पहले हुए दोनों पक्षों के विवाद में तत्कालीन दारोगा द्वारा लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आने के बाद, एसएसपी जोगिंदर कुमार ने चौरी चौरा थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा अमरनाथ यादव को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में एसपी नार्थ अरविंद पांडेय ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.