गोरखपुर: कैम्पियरगंज तहसील स्थित रामुघाट में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के बेटे विक्रांत सिंह की कोरोना से मौत हो गई. विक्रांत की आज यानी 7 मई को शादी होनी थी. मंगलगीत के जगह परिवार में मातम पसरा हुआ है.
आज थी शादी
पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रामूघाट के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह के इकलौते बेटे विक्रान्त सिंह उर्फ प्रशान्त का 26 अप्रैल को तिलक था. अभी कुछ दिन पूर्व विक्रांत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. परिजनों ने विक्रांत को इलाज के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. हाल ही में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद विक्रांत अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटा.