उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, 7 मई को थी शादी - गोरखपुर कोरोना से मौत

गोरखपुर के रामुघाट गांव में पूर्व प्रधान के बेटे की 7 मई को शादी होनी थी, लेकिन शादी के ठीक एक दिन पहले कोरोना से उसकी मौत हो गई.

etv bharat
पूर्व प्रधान के इकलौते पुत्र का कोरोना से निधन.

By

Published : May 7, 2021, 3:26 PM IST

गोरखपुर: कैम्पियरगंज तहसील स्थित रामुघाट में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के बेटे विक्रांत सिंह की कोरोना से मौत हो गई. विक्रांत की आज यानी 7 मई को शादी होनी थी. मंगलगीत के जगह परिवार में मातम पसरा हुआ है.

आज थी शादी
पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रामूघाट के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह के इकलौते बेटे विक्रान्त सिंह उर्फ प्रशान्त का 26 अप्रैल को तिलक था. अभी कुछ दिन पूर्व विक्रांत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. परिजनों ने विक्रांत को इलाज के लिए गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. हाल ही में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद विक्रांत अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटा.

इसे भी पढ़ें :गोरखपुर जेल में पहुंचा कोरोना, एक बंदी की मौत

इसी बीच बुधवार शाम उसकी तबियत अचानक खराब होने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अगली सुबह उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. बता दें कि विक्रांत की 7 मई को शादी होनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details