गोरखपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक मोहम्मद कैफ पुत्र नबीउल्लाह छोटे काजीपुर का रहने वाला था. सूत्रों के अनुसार विगत 10 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने कोतवाली थाने में 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. अपहरण की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी मोहम्मद के घर दबिश देने गई थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी पुलिस को देख वहां से भागने लगा. लेकिन इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी