गोरखपुर: कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के परसौनी टोले पर नए साल की पार्टी ( New Year party in gorakhpur) के दौरान पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद कैम्पियरगंज और पीपीगंज की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
एसपी के मुताबिक, मछली गांव के परसौनी निवासी रंजू पत्नी राममौल के घर 31 दिसम्बर की रात नए वर्ष के स्वागत की पार्टी चल रही थी. इस दौरान लोग घर में डीजे के गाने पर डांस कर रहे थे. इसी बीच पड़ोस का सोनू (22) पुत्र कृष्ण मुरारी भी पार्टी में पहुंचा और डीजे पर डांस करने लगा. इस दौरान उसका रंजू के परिजनों से विवाद हो गया.
आरोप है कि विवाद के बाद रंजू, शनि और मनोज पुत्र स्वर्गीय चौथी, रंजू की बहन और मनोज की बहन ने सोनू की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोने को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. अस्पताल जाते समय सोनू की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक सोनू के पिता कृष्ण मुरारी के तहरीर पर नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है.
वही रंजू पक्ष का आरोप है कि सोनू डीजे पर आकर नाचने लगा और लड़कियों से छेड़खानी करने लगा, जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि युवक की पीटकर हत्या की गई है. मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें:गोरखपुर के बेलीपार में युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस