उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : नन्हें बच्चों ने भीषण गर्मी में रखा रोजा, समाज में पेश की नजीर - rozedaar

जनपद में मंगलवार तापमान बेहद गर्म रहा. इसके बावजूद भी रमजान का पहला रोजा रखने में पिपराइच इलाके के नन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नन्हें रोजदारों के समक्ष सूरज की तपिश बेअसर दिखाई दी. बच्चों के उत्साह को देखकर माता-पिता ने इफ्तार का विशेष इंतजाम किया था.  रिश्तेदारों ने इसके लिए बच्चों को मुबारक बाद भी पेश किया.

रोजदार बच्चे शाहिद रजा और खदिजा मोहम्मदिया.

By

Published : May 10, 2019, 7:38 AM IST

गोरखपुर : जनपद में मंगलवार तापमान बेहद गर्म रहा. इसके बावजूद भी नन्हे बच्चों ने पवित्र रमजान का रोजा रख उन बेरोजेदारों के लिए नजीर बनें, जिन्होंने गर्मी के कारण रोजा नहीं रखा.

दो छोटे बच्चों ने भीषण गर्मी के बावजूद रखा रोजा.
नन्हें रोजेदारों ने पेश की नजीर
  • पवित्र माह-ए-रमजान का पहला रोजा अकीदतमंदों ने मंगलवार को लिल्लाहियत और खुलूस के साथ रखा.
  • चिलमिलाती धूप व पछूआ हवाओं से तापमान, जहां करीब 40 प्रतिशत के आस-पास दर्ज किया गया वहीं, बच्चों ने दरियादिली दिखाते हुए रमजान का पहला रोजा रखा.
  • माता-पिता से प्रेरित बच्चों का हौंसला बुलंद रहा.
  • रमजान का पहला रोजा रखने में पिपराइच इलाके के नन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • बैलों के रहने वाले रफीउल्लाह अंसारी की पुत्री कक्षा एक की छात्रा खदिजा मोहम्मदिया और हकीमुल्लाह अंसारी का पुत्र कक्षा चार का छात्र शाहिद रजा ने भी अपने जीवन का पहला रोजा रखा.
  • दोनों बच्चे उन बड़े बुजुर्गें के लिए नजीर बनें, जिन्होंने भीषण गर्मी के चलते रोजा नहीं रखा.
  • नन्हें बच्चों का रोजा रखना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • दोनों बच्चों ने पूरा दिन इबादत, तिलावत करने और समय-समय पर नमाज पढ़ने में गुजारा.
  • बच्चों के लिए इफ्तार का खास बंदोबस्त किया गया था.
  • इस खुशी के मौके पर रिश्तेदारों को भी इफ्तार पर आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने बच्चों की दरियादिली पर मुबारकबाद दिया.

नेकियों का माह है रमजान

  • इस बार भीषण गर्मी में रोजा रख पाना किसी इम्तिहान से कम नहीं साबित हो रहा है, जहां पहला रोजा ही करीब 15 घंटा लंबा था.
  • रहमतों और बरकतों का ये महीना अच्छे कामों का सबब देने वाला होता है.
  • इसी वजह से इस माह को नेकियों का माह भी माना जाता है.
  • इसी रमजान महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details