उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार हुआ माटी कला बोर्ड का गठन - गोरखपुर समाचार

योगी सरकार की ओर से प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है. बता दें कि प्रदेश के शिल्पकारों की कला को बढ़ावा देने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है.

शिल्पकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए हुआ माटी कला बोर्ड का गठन.

By

Published : Jul 8, 2019, 8:18 AM IST

गोरखपुरःसीएम योगी ने प्रदेश की कमान संभालते ही शिल्पियों के व्यापार को बढावा देने के लिए टेराकोटा को ओडीओपी में शामिल किया. इसके बाद माटी कला बोर्ड का गठन किया गया, तो कुम्हारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बोर्ड का गठन होने के बाद गोरखपुर के औरंगाबाद गांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

शिल्पकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए हुआ माटी कला बोर्ड का गठन.

बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रमुख सचिव नवीन सहगल यहां अवलोकन के लिए पहुंचे. इस दौरान शिल्पी मोहनलाल प्रजापति ने मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की मुर्ति देकर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद बोर्ड अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने वर्कशॉप पोखरा कलाकृतियों का अवलोकन किया. शिल्पियों ने कच्ची मिट्टी से तैयार हाथी, घोड़ा, शोलैम्प, दीया, झूमर जैसी सैकड़ों कलाकृतियों को दिखाया और उसकी उपयोगिता के बारे में भी एक-एक करके बताया.

बोर्ड अध्यक्ष ने गांव में स्थित उस पोखरे का अवलोकन भी किया, जिस पोखरे की मिट्टी से साल 1914 में विजयी प्रजाति ने टेराकोटा कला की शुरुआत की थी. इस दौरान शिल्पी मोहनलाल प्रजाति ने बताया कि इसके दो पोखरे हमारी कुम्हारी कला की धरोहर है. वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने एक-एक शिल्पी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और जल्द ही समस्याओं का निदान करने का अश्वासन दिया.


हमारा गांव औरंगाबाद माटी कला बोर्ड में चयनित हुआ है. प्रमुख सचिव यहां आए थे. उनके आने लिए हम धन्यवाद देते हैं. प्रमुख सचिव से हम लोगों की मांग है कि इलेक्ट्रॉनिक चॉक, पग, मील भठ्ठी और कुछ पैसों का अनुदान मिले ताकि हम लोग अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें.
-मोहनलाल प्रजापति, शिल्पकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details