उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनीं समस्याएं - गोरखपुर दौरे पर योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं.

etv bharat
गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं.

By

Published : Mar 11, 2020, 11:02 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के बाद गोरखपुर दौरे के अपने चौथे दिन गोरखनाथ मंदिर के हिंदू आश्रम में जनता दरबार लगाया. इस दौरान दूरदराज से आए हुए लोगों की उन्होंने फरियाद सुनी. साथ ही समस्याओं के निपटारे के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

जनता दरबार में योगी आदित्यनाथ.

दूरदराज से आए हुए फरियादियों में ज्यादातर लोगों की समस्या पुलिस और राजस्व से जुड़े हुए मामलों की थी. सीएम लोगों की फरियाद सुनते गए और उनके आवेदन पत्र लेते हुए संबंधित थाना क्षेत्र और एसएसपी को पुलिस उत्पीड़न और एफआईआर दर्ज निर्देश दिया. उन्होंने जमीन विवाद से जुड़े हुए मामलों के लिए जिलाधिकारी को मामलों का संज्ञान लेने को कहा.

सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार.

सीएम रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचे हैं और आज उनका गोरखपुर में चौथा दिन है. इस दौरान वह शहर की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं. वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं. फिलहाल उनके राजधानी लखनऊ निकलने का अभी कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है.

गायों को गुड़ खिलाते योगी.

इसे भी पढ़ें:-कमलनाथ का दावा- मध्य प्रदेश सरकार पर कोई संकट नहीं, हम सिद्ध करेंगे बहुमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details