गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के बाद गोरखपुर दौरे के अपने चौथे दिन गोरखनाथ मंदिर के हिंदू आश्रम में जनता दरबार लगाया. इस दौरान दूरदराज से आए हुए लोगों की उन्होंने फरियाद सुनी. साथ ही समस्याओं के निपटारे के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
दूरदराज से आए हुए फरियादियों में ज्यादातर लोगों की समस्या पुलिस और राजस्व से जुड़े हुए मामलों की थी. सीएम लोगों की फरियाद सुनते गए और उनके आवेदन पत्र लेते हुए संबंधित थाना क्षेत्र और एसएसपी को पुलिस उत्पीड़न और एफआईआर दर्ज निर्देश दिया. उन्होंने जमीन विवाद से जुड़े हुए मामलों के लिए जिलाधिकारी को मामलों का संज्ञान लेने को कहा.